हाईटेंशन की टूटी लाइन की चपेट मे आकर किशोर की मौत
हरिद्वार। टिबड़ी चैक के पास टूटी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार टिबड़ी चैक के पास ही रहने वाले चाय विक्रेता गोपाल का 12 वर्षीय बेटा रोजाना की तरह रविवार शाम को झोपड़ी के पास खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर जमीन पर टूटकर पड़ी हाईटेंशन लाइन पर आ गया। परिणामस्वरूप किशोरी बुरी तरह झुलस गया। कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मी किशोर की तरफ दौड़कर पहुंचे। आनन-फानन में किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से किशोर की जान गई है। निगम को पता ही नहीं कि हाईटेंशन लाइन टूटी हुई है। इधर, सूचना मिलने पर ऊर्जा निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं किशोर की मौत से परिजन को रो-रो कर बुरा हाल है।