महिलाएं जब आगे बढ़ेंगी तभी देश का विकास संभव हो पाएगा
हरिद्वार। सहकारिता सचिव बीआर वीसी पुरुषोत्तम ने कहा कि महिलाएं जब आगे बढ़ेंगी तभी देश का विकास संभव हो पाएगा। तरक्की का ही उदाहरण है कि आज के इस कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की काफी संख्या है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनसीटीसी के तहत राज्य सरकार को 3340 करोड़ का बजट दिया है। जिससे नारी शक्ति का उत्थान किया जाएगा। यह बातें उन्होंने फ्लोरीकल्चर संग्रहण का शुभारंभ करते हुए कहीं। श्यामपुर में ग्रामीण विकास और सहकारिता विभाग के सौजन्य से फ्लोरीकल्चर संग्रहण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिससे फूलों की खेती करने वाले समूहों को लाभ मिलेगा। वहीं हरेला उत्सव के अवसर पर पौधरोपण किया गया। सचिव ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं स्वयं सहायता समहू के माध्यम से तरक्की की राह पर अग्रसर हैं। जिसकी मिशाल लालढांग क्षेत्र में 50 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह हैं। जो आज सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर स्वरोजगार की राह पर चल रहे हैं। उपनिबंधक सहकारिता आनंद एडी शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जहां हर प्रकार की जलवायु उपलब्ध रहती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लालढांग की साधन सहकारी समिति विवादों में थी। लेकिन सरकार के अथक प्रयास से आज समिति प्रदेश में विकास के चलते चर्चाओं में है। सीडीओ प्रतीक जैन ने कहा कि स्वयं सहायता समूह सहकारिता का बहुत अच्छा मॉडल है। स्वयं सहायता समूहों को मार्केट उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। जिससे वह अपने उत्पाद को पूरे उत्तराखंड और पूरे देश तक पहुंचा सकें। निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडे ने कहा कि विभिन्न मेलों में स्वयं सहायता समूह को स्टाल उपलब्ध कराने चाहिए, ताकि लोगों तक उत्पाद को पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर लालढांग साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बलवीर झंडवाल समिति के उपसभापति सहदेव,सहकारिता के राजेश चैहान,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, परियोजना निदेशक मोनिका,खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल,विनोद मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।