श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों मे जलाभिषेक को श्रद्वालुओं की लगी रही कतारें
हरिद्वार। श्रावण के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी के विभिन्न शिवालयों में श्रद्वालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ मंदिरों में शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्वि की कामना की। तीर्थनगरी के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए तड़के से ही श्रद्वालुगण पहुंच गए थे। इतना ही नहीं कांवड़ लेने तीथनगरी पहुचे देश के विभिन्न राज्यों से आए शिवभक्त भी धर्मनगरी के शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्वि की कामना की। श्रावण के दूसरे सोमवार में कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी। सुबह से ही दक्ष मंदिर परिसर कांवड़ियों से खचाखच भर चुका था। इस दौरान मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। दक्ष मंदिर में कांवड़िए एवं अन्य शिवभक्तों की लम्बी कतार लग चुकी थी। जलाभिषेक को बड़ी संख्या मे कांवड़िये भी हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर जलाभिषेक करने दक्ष मंदिर पहुंच गए थे। कनखल स्थित दरिद्र भंजन, दुखभंजन और तिलभांडेश्वर मंदिर,बिल्वकेश्वर महादेव,प्राचीन गौरीशंकर महादेव,नीलेश्वर महादेव सहित तीर्थनगरी के विभिन्न शिवालयों में भी सुबह से जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। लम्बी लाइन और तेज धूप भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर सकी। दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु लगातार भोले तेरी जय जयकार के नारे लगाते रहे।