हरिद्वार। रेलवे स्टेशन कैंपस में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में मिला। आनन फानन में पूरे क्षेत्र को खाली करते हुए बम निरोधक दस्ते ने बैग को चेक किया, जिसके अंदर कपड़े मिलने पर राहत की सांस ली। मामला शुक्रवार देर रात रेलवे स्टेशन कैंपस में गेट नंबर दो के पास का है। कैंपस में एक काले रंग का बैग डिवाइडर पर रखा हुआ मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए आसपास की भीड़ को तितर बितर कर दिया। आसपास मौजूद कांवड़ियों ने बैग उनका होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद जीआरपी ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। बीडीएस टीम ने बैग को चेक करते हुए उसे खोल दिया, जिसके कपड़े मिलने पर जान में जान आई। बीडीएस टीम ने बैग को चेक कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ अनुज सिंह के अनुसार बैग के अंदर कपड़े मिले है। पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।