रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी ने घायल कांवड़िए का उपचार कराकर एंबुलेंस से घर भेजा

 हरिद्वार। कांवड मेले में गंगा जल लेने आए एक कांवड़िए को चोट लगने पर रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी ने अपने वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाकर उचित इलाज दिलाने के बाद घर भेजने की व्यवस्था की। कांवड मेले में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है। श्रवणनाथ नगर स्थित उछाली आश्रम के पास न्यू सीलमपुर दिल्ली से शिवभक्त कांवड़ियों का एक दल गंगाजल लेकर अपने घर जाने के लिये तैयारी कर रहा था। इसी दौरान दल में शामिल एक कांवड़िया रवि गिरकर घायल हो गया। कावंड़ियों ने साथी कांवड़िएं के घायल होने की जानकारी वहां से गुजर रहे रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी को दी। डा.नरेश चौधरी ने उसका चिकित्सा परीक्षण किया तो पता चला कि उसके घुटने की पटेला बोन (घुटने की कटोरी) अपने स्थान से हट गयी है। डा.नरेश चौधरी तुरंत अपने से कांवड़िएं को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन रविवार का अवकाश होने के कारण आर्थोपेडिक चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित नहीं थे। इस पर डा.नरेश चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.कुमार खगेन्द्र सिंह को अवगत करया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आर्थोपेडिक चिकित्सक डा.शिवम को उनके आवास से बुलाकर  कांवडियें का चिकित्सीय शिवभक्त कांवडिये को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी करायी।