पंचक समाप्त होते ही बढ़ी कांवड़ियों की भीड़,अलग अलग दिख रहे अंदाज

 हरिद्वार। पंचक हटते ही धर्मनगरी में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली और हरियाणा सहित पश्चिमी यूपी के कांवड़ियों का बड़ी संख्या में आगमन हुआ। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने से धर्मनगरी खचाखच भरी दिखाई दी। पंचक बुधवार को समाप्त हो जाने के बाद पंचक में कांवड़ न उठाने वाले क्षेत्रों के भी लाखों कांवड़िए मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। बुधवार सवेरे से बड़ी संख्या में हरियाणा,पंजाब और दिल्ली से कांवड़ियों का आगमन प्रारंभ हो गया। कांवड़ पटरी पर शिवभक्तों का कारवां अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए भोले के भक्तों का सैलाब हाईवे पर आरक्षित लेन में दिखाई दे रहा था। रंग-बिरंगी कांवड़ को देखने के लिए हाईवे के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुट रही है। वही दूसरी ओर हरिद्वार कावड़ मेले में कई लाखों करोड़ो शिव के भक्त कावड़ लेने आते हैं शिव भक्त अपनी श्रद्धा से कावड़ उठाते हैं अलग-अलग प्रकार की कावड़ लेकर हरिद्वार से अपने कर्तव्य को रवाना होते हैं अभी पिछले कुछ दिनों पहले हमने हरिद्वार में कांवड़ियों को रामलला के मंदिर की बनी कावड़ देखी, तो किसी ने शिव की ऊंची प्रतिमा की कावड़ उठाई, किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता पिता को बैठाकर कावड़ उठाई, कुछ कावड़ जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली 100 के नोट से बनी डेढ़ करोड़ की कावड़ हरकी पौड़ी पर देखने को मिली जिसकी वीडियो सोसल मीडिया जमकर वायरल हुई आज एक ओर कावड़ अनोखी देखी गई जिसमें शिव के प्रति एक कावड़िया की आस्था जिसने अपने कंधों पर की कील गाड़ कर कावड़ खिंचता हुआ नजर आया का कावड़ियों की आस्था तो देखी पर एक ऐसा का शिव का भक्त जिसने अपनी पीठ पर किलों को गाड़कर भोले बाबा की कावड़ को खींचते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। कावडिया के कंधों से खून टपक रहा उसके पीछे साथ चल कावडिया खून को कपड़े से पोछ रहे हैं लेकिन शिव के प्रति शिव के भक्त ने अपनी आस्था जारी रखी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग जमकर उस भक्त की आस्था देख रहे हैं।