हरिद्वार। मुख्यमंत्री की ओर से शिवभक्तों के पैर धोने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने शाम को प्रेस को बयान जारी कर कहा कि यह उपक्रम सच्चे मन से किया जाता तो यह वास्तव में सराहनीय होता। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल जनता का ध्यान मूलभूत समस्याओं से हटाने के लिए यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने आप को राष्ट्रवादी और जन हितैषी पार्टी होने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहली बार खाद्य सामग्री दूध और दही जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी लगाकर आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।
जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने के पांव धोने का कार्य