कालोनी विकास के लिए समिति का गठन

 हरिद्वार। नेहरू कालोनी के निवासियों की बैठक में कालोनी के विकास के लिए समिति के गठन का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से गठित नेहरू कालोनी उत्थान समिति में हरीश तिवारी संरक्षक, नितेश सिंह अध्यक्ष, वरूण शुक्ला उपाध्यक्ष, सुधांशु शेखर महामंत्री, दिनेशचंद मंत्री, प्रमोद यादव कोषाध्यक्ष,योगेंद्र सिंह और केशव चौहान प्रचार मंत्री,संजय चौहान कार्यालय मंत्री,पदम राजपूत ऑडिटर तथा भगत सिंह गुसाईं, अजीत कुशवाहा, भगत सिंह चौहान, गुलाब यादव, सुरेश,किशन कुमार,मिंटू मंगोलिया,पंकज पटेल,देवेंद्र कुमार,नरेंद्र चौहान,बिट्टू,विनीत चंदेल सदस्य नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी गठन के पश्चात कालोनीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए संरक्षक हरीश तिवारी व अध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि सभी की सहमति से कालोनी के विकास के लिए कार्य करेंगे।