मांस, मदिरा व नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाए सरकार-पंडित अधीर कौशिक


 हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हरिद्वार मांस, मदिरा व अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। वर्तमान में चल रहे कांवड़ मेले में भी रोजाना लाखों शिवभक्त गंगाजल लेने आ रहे हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मांस, मंदिरा और नशीले पदार्थो की बिक्री से धर्मनगरी की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में पहले भी पत्राचार के माध्यम से सरकार व अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांवड़ मेले में भी नशीले पदार्थो की बिक्री होना सनातन संस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सहित उत्तराखण्ड के सभी तीर्थ स्थलों पर मांस, मदिरा की बिक्री सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही तीर्थस्थलों की साफ-सफाई के उचित प्रबंध किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में विष्णु गौड़,बजरंग मुनि,चमन गिरी,कुलदीप शर्मा,मिन्नी पुरी,एकता अरोड़ा,सुनील प्रजापति,भागवताचार्य पंडित पवनकृष्ण शास्त्री,पंडित नारायण,पंडित रोहित शर्मा,अश्विनी सैनी, स्वामी रूद्रानंद,पंडित अतीश,पंडित विष्णु,गोविन्द सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।