भेल सामुदायिक केंद्र के चुनाव मे 85 प्रतिशत मतदान, चुनाव मे अतिउत्साह दिखाई दिया
हरिद्वार। भेल सामुदायिक केंद्र के चुनाव मे भीषण गर्मी के बावजूद भी चुनाव के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। मतदान शाम 5 बजे तक 85 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि जो चुनाव हर दो वर्ष पर होते थे। वह 10 वर्ष बाद होने से उम्मीदवारोंऔर मतदाताओं मे अधिक उत्साह दिखाई दिया। एक सचिव और एक उपाध्यक्ष एवं 4 सदस्यों के चुनाव होने है। अध्यक्ष भेल प्रबंधिका नियुक्त करती है। जिसमे सबसे महत्व पूर्ण पद सचिव का होता है। नाम वापसी के बाद सचिव पद पर 12 प्रत्याशी मैदान मे रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए 11 लोगो ने पर्चे भरे हैं। इसी के साथ 4 सदस्यों के पदों पर 23 उम्मीदवार ही मैदान मे रह गए। इन सबके भाग्य का फैसला सामुदायिक केंद्र के 4000 सदस्यों के हाथ मे है ।जिसमे से,3500 लोगो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पूर्व मे सचिव रहे आर.ए.उपाध्याय एक बार फिर सचिव पद पर ही अपना भाग्य आजमाया है। यदि चुनावी समीकरण पर नजर डाली जाए तो श्रमिकों की यूनियन के चुनाव के बाद चुनाव पूरी तरह जातिवाद व क्षेत्रवाद एवं यूनियन पर आधारित रहा। लेकिन इन चुनाव मे वर्करों के अलावा एक्सिकूटिव ने भी भी भाग लिया। चुनाव अधिकारी जेकेपुंडीर ने बताया कि चुनाव परिणाम अद्र्वरात्रि तक आ सकते है। समाचार लिखे जाने तक वोटो की गिनती शुरू हो चुकी थी पर परिणामों की घोषणा गिनती पूरी होने के बाद होगी।