हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार में वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शिकायतकर्ता मेहराज अली निवासी श्यामपुर हरिद्वार का शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर सैल हरिद्वार में दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ रु0 1,02000/-की ऑनलाईन ठगी की है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके एक मित्र को एक अज्ञात नंबर द्वारा फोन कॉल आया, जिस पर मित्र द्वारा बताया गया कि उसका कोई परिचित उसे कुछ धनराशि भेजना चाहता है। क्योंकि वह ऑन लाईन बैंकिंग नहीं करता है, इसलिए वह धनराशि को अपने बैंक खाते में जमा करवा ले। इस पर विपक्षी के द्वारा धनराशि देने के नाम पर उसे एक क्यू आर कोड भेजा गया और उसे स्कैन कर धनराशि को अपने बैंक खाते में जमा करने हेतु कहा गया। शिकायतकर्ता के द्वारा उस पर विश्वास करते हुए क्यू आर कोड को स्कैन कर यूपीआई पिन डाला गया था। उक्त प्रकरण की जाँच के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में जनपद की साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे से सम्पर्क कर उक्त धनराशि में से 80000रु को तत्काल होल्ड करवाकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवा दिया गया है। शेष धनराशि के बारे में जाँच प्रचलित है। धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने पर पीडित द्वारा साइबर सेल की सराहना करते हुए हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
साइबर सेल टीम के द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीडित के खाते में लौटाए 80,000रु