बीईजी आर्मी तैराक दल ने 60 से अधिक लोगों को डूबने से बचाया

 हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान अब तक 60 से अधिक कांवड़ियों को डूबने से बचा चुके बीईजी आर्मी के तैराक दल ने रविवार को भी अलीगढ निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार, सहारनपुर निवासी 19 वर्षीय अजय, हरदौई निवासी 18 वर्षीय धौनी, हापुड़ निवासी 8 वर्षीय रणवीर सिंह, बुलंदशहर निवासी 17 वर्षीय सोनु कुमार को गऊ घाट और विष्णु घाट क्षेत्र में गंगा में डूबने से बचाया। रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी ने बताया कि बीईजी आर्मी के तैराक दल एवं रेडक्रास स्वयंसेवियों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार कांवडियों से पुलों से गंगा में न कूदने, गंगा के किनारे गहरे स्थानों एवं अधिक जल प्रवाह में स्नान न करने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है तथा गंगा किनारे रेलिंग लगे हुए स्थान पर ही स्नान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।