25अस्थायी चिकित्सा शिविरों मे दो लाख कांवड़ियों को मिला प्राथमिक उपचार

 हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी 25 चिकित्सा शिविरों में करीब दो लाख कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें डायरिया, एक्सीडेंट, कुत्ते और सांप काटे के मरीज भी शामिल रहे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों के लिए जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर कुल 25 अस्थायी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया था। सभी अस्थायी चिकित्सा केंद्रों पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती 24 घंटे की गई थी। सभी अस्थायी चिकित्सा शिविरों की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट मेला अस्पताल में बने स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में पहुंच भी रही थी। कांवड़ मेला के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि 14 जुलाई से 25 जुलाई की रात तक 1 लाख 82 हजार कांवड़ियों को इन सभी 25 अस्थायी चिकित्सा शिविरों में प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन का आंकड़ा देर रात को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अस्थायी चिकित्सा शिविर पर रोजाना इलाज को आने वाले कांवड़ियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान प्राथमिक उपचार लेने वाले कांवड़ियों का आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंच जाएगा।