हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पुरानी कचहरी स्थिति उनके कार्यालय में सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कांवड़ मेला-2022 सम्पन्न कराये जाने की दृष्टि से एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने हाजी नईम कुरैसी सचिव ईदगाह सहित मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के साथ प्रेम एवं सौहार्द्र के साथ कांवड़ मेला सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया,जिस पर हाजी नईम कुरैसी सचिव ईदगाह सहित मुस्लिम समाज के महानुभावों ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज आपके साथ है। समाजिक सौहार्द्र का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि कांवड़ में मुस्लिम भाई भी शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत करते हैं। इस अवसर पर विक्रम सिंह परियोजना निदेशक,सन्दीप नेगी जोनल पुलिस अधिकारी,प्रकाश चन्द्र सेक्टर मजिस्ट्रेट,टी.एस.पाल सेक्टर मजिस्ट्रेट,सी.एम.त्रिपाठी जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि,संदीप कुमार अपर सहायक अभिंयता कृषि विभाग,राजकुमार ए.ए.ओ.,जगदीश प्यारे लाल अपर अभिंयता, अनिल कुमार सहा.अभि.निर्माण विभाग,प्रवीन रावत एसआई रेल चौकी इंचार्ज ज्वालापुर,हाजी सामी अंसारी अध्यक्ष ईदगाह कमेटी, हाजी जमशेद खान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,रियाज अंसारी पार्षद,इसरार अहमद पार्षद,नसीम सलमानी समाज सेवी,परवेज अली,सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कांवड़ मेला-2022 सम्पन्न कराने को लेकर बैठक