एक बार फिर 16दुपहिया वाहन जलकर राख,जनहानि नही

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रविवार देर रात चंडीघाट पुल के पास गड्ढा पार्किंग में एक-एक कर 16 दोपहिया वाहन जल गए थे। वहीं भेल क्षेत्र में एक कांवड़िए की बाइक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कांवड़ियों ने कूदकर खुद को सुरक्षित किया। पहली घटना चंडीघाट पुल के पास गड्ढा पार्किंग की है। देर रात पार्किंग में खड़े एक दोपहिया वाहन ने आग पकड़ ली। देखते देखते आग ने आस पास खड़े वाहनों को भी चपेट में ले लिया। घटना से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन जब तक मौके पर पहुंचा तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। चंद मिनटों में ही करीब 16 दोपहिया वाहन आग की भेंट चढ़ गए। दमकल महकमे ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया लेकिन वाहन जल चुके थे लेकिन आसपास खड़े अन्य दोपहिया वाहन की तरफ आग को बढ़ने से रोका जा सका। एफएसओ प्रताप सिंह राणा ने बताया कि 16 वाहन जल गए थे लेकिन अन्य वाहनों को जलने से बचा लिया गया। उधर, भेल के फाउंड्री गेट के पास से गुजर रहे कांवड़ियों की चलती बाइक में अचानक आग गई। कांवड़ियों ने तुरंत बाइक से कूदकर खुद को सुरक्षित किया। देखते ही देखते बाइक चंद मिनट में जलकर खाक हो गई। भेल के दमकल महकमे का वाहन मौके पर पहुंचा,लेकिन तब तक बाइक स्वाहा हो चुकी थी। आग लगने का कारण वाहनों का गर्म होना माना जा रहा है।