हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त रहने वाली एक युवती ने शादीशुदा युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात एक फोन कॉल के माध्यम से सुनील गुप्ता निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी से हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि सुनील गुप्ता ने उसे शादी का वायदा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी के नाम पर टाल-मटोल करता रहा। आरोप है कि इसी दौरान सुनील गुप्ता ने उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त से भी कराते हुए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया लेकिन उसने इस बात से इंकार कर दिया। उसके इंकार कर देने से बौखलाए सुनील गुप्ता ने अपने कई दोस्तों को उसका मोबाइल फोन नंबर दे दिया, जिसके बाद उस पर फोन कॉल्स आना शुरू हो गई। इस बात का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप हैं कि सुनील गुप्ता ने 14 जून की रात को अपनी पत्नी, मां और बहन को उसके घर भेजा, जिन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी। एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि आरोपी सुनील गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म एवं उसके परिवार के खिलाफ मारपीट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शादी का झाॅसा देकर दुष्कर्म का आरोप,पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज