हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूटपाट के इरादे से आए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस व मिर्च पाउडर बरामद हुआ है। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री तथा आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज एसआई मुकेश थलेड़ी, सप्तऋषि चैकी प्रभारी एसआई प्रकाशचंद सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान धनुष पुल के समीप पीपल के पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को देखकर पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उसके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस व मिर्च पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आबाद पोस्ट रसूलाबाद थाना अफजलगढ़ बिजनौर यूपी बताया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने बताया कि वह लूटपाट एवं चोरी करने के उद्देश्य से हरिद्वार आया था। मिर्च पाउडर रखने के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि मिर्च पाउडर लोगों की आँखो में डालकर लूटपाट या चोरी आसानी से की जा सकती है। इसीलिए तमंचा व कारतूस के साथ मिर्च पाउडर भी साथ रखता है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अशोक सिंह व हरक सिंह भी शामिल रहे।