अलग अलग प्रदेशों में बिजली का अलग-अलग रेट क्यों-राकेश टिकैत

 हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में बिजली का अलग-अलग रेट क्यों है। उन्होंने कहा कि देश एक बड़ा आंदोलन मांग रहा है। यह बात टिकैत ने किसान कुंभ का शुभारंभ अवसर पर कही। गुरुवार को भाकियू का तीन दिवसीय किसान कुंभ लालकोठी में शुरू हुआ। किसान नेताओं ने गंगा स्नान के बाद अपनी समस्याओं को लेकर मंथन किया। अगले छह महीने होने वाले किसानों के आंदोलन की रूपरेखा हरिद्वार में बनेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि 6 महीने क्या हुआ यह सबको पता है, अब आगे के 6 महीने को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करे। किसानों को एमएसपी गारंटी कानून मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में 12 गुना महंगी बिजली मिल रही है और पूरे देश में किसानों को फसलों का दाम एक ही दिया जा रहा है। टिकैत ने चेतावनी दी है कि सरकार बातचीत से मानेगी या आंदोलन से मानेगी यह सरकार को सोचना है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन करना सीख गए हैं। किसान के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। इस दौरान राजपाल शर्मा, रामकिशोर पटेल,अनुराग चैधरी,करूआ सिंह,वीरेंद्र यादव,विजय शास्त्री,चैधरी वेदपाल,संजय चैधरी,लाला चैधरी,अनुपम वर्मा,चुन्नू सिंह,गजेंद्र सिंह गाबर,अनुज सिंह,विवेक चैधरी,संजीव किसान,प्रहलाद सिंह,गुरदीप सिंह,बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।