गुकाविवि मे पर्यावरण जागरूकता को निकाली साईकिल रैली

 हरिद्वार। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुकुल कांगड़ी विवि में विश्व साइकिल दिवस मनाते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण जागरूकता हेतु गुरुकुल परिसर में साइकिलिंग की। रैली को कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर तथा साइकिलिंग कर सहभागिता निभाई। कुलपित प्रो. रूप किशोर शास्त्री और कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे कईं उद्देश्य और फायदे हैं। साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं, वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि साइकिल परिवहन का एक सरल, सस्ता, विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल साधन है। योग विज्ञान विभाग के डॉ. ऊधम सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, ऑफिस, सोसायटी आदि में साइकिल चलाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर डॉ. मोहर सिंह, डॉ. धर्मेंद्र बालियान,डॉ.सुहास, वीरेंद्र पटवाल,हेमंत सिंह नेगी,डॉ.विक्रम चैधरी,निष्कर्ष सिंह नेगी, मानी, देव चैधरी, तन्मय चैधरी,नागेंद्र राणा, रोहित गोयल,डॉ.भारत वेदालंकार,डॉ.अरुण कुमार,सुनील कुमार,डॉ.नितिन भारद्वाज,सिकंदर रावत,प्रदीप कुमार, अंकुर, देवेश,नरोत्तम,किशन,वेद प्रकाश थापा, भूपेंद्र,आलोक झा,अनुज पंवार आदि उपस्थित रहे।