पार्क की दशा सुधारने को लेकर पहाड़ी महासभा देगी धरना
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की कार्यकारिणी की गोविंदपुरी स्थित निकट साईं आश्रम बहुखंडी निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित एवं संचालन महामंत्री इंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह अथवा प्रत्येक माह में पहाड़ी महासभा की बैठक आहूत की जाए तथा वृहद रुप से सदस्यता अभियान चलाया जाए। दिनेश जोशी ने कहा कि पहाड़ी महासभा द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार एवं सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण को देवपुरा पंत पार्क के सौंदर्यीकरण के संबंध में कई पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं परंतु आज तक भी पंत पार्क की दुर्दशा यथावत बनी हुई है और पंत पार्क की संबंधित विभागों द्वारा अनदेखी की जा रही है इसलिए पहाडी महासभा द्वारा पंत पार्क की दुर्दशा के लिए उत्तरदाई विभागों के विरुद्ध आगामी किसी भी दिवस देवपुरा पंत पार्क में धरना दिया जायेगा। यदि इसके पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो पहाड़ी महासभा द्वारा संबंधित विभागों का घेराव किया जाएगा। इसके अतरिक्त ललितेन्द्रनाथ जोशी,अजय नेगी,अशोक रावत, शैलेंद्र बहुखंडी,ने अपने अपने सुझाव दिए कि अधिक से अधिक सदस्यों को पहाडी महासभा से जोड़ा जाए तथा अलग-अलग क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप,निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा आगामी कांवड़ मेले में कांवड़ियों को जलपान की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जाए। साथ ही साथ तत्पश्चात पहाड़ी महासभा द्वारा पूर्व में नगर निगम हरिद्वार के टाउन हॉल में कराए गए होली मिलन कार्यक्रम के आय व्यय की विस्तृत रिपोर्ट रखने को कहा गया। पहाडी महासभा के कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद पंत द्वारा कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों को आय व्यय के विवरण से अवगत कराया गया। अंत में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित एवं महामंत्री इंद्र सिंह रावत द्वारा पहाड़ी महासभा द्वारा किए गए कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पहाड़ी महासभा के सदस्यों,पहाडी समाज के सभी व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा हर व्यक्ति को पहाड़ी महासभा के साथ जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में दिनेश चंद्र जोशी,ललितेन्द्रनाथ पांडे,सुभाष पुरोहित,इंद्र सिंह रावत,मनोज रावत,ललित पांडे,तरुण व्यास, अजय नेगी,दीपक पांडे,अशोक रावत,नंदन सिंह रावत,शैलेंद्र बहुखंडी,अनुराग बधानी,संजय नैथानी,रमेश चंद्र पंत,भगवती प्रसाद पंत,विपुल डंडरियाल, अनूप कुमार जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।