गरीब बच्चों को चप्पल वितरित की
हरिद्वार। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई ने भूपतवाला स्थित सर्वानंद घाट पर गरीब बच्चों को चप्पल वितरित की। चप्पल पाकर नंगे पैर चलने को मजबूर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई और बच्चों ने पूजा माई को दुआएं दी। महामंडलेश्वर पूजा माई ने कहा कि वे अकसर घाट पर गंगा स्नान व पूजा अर्चना करने आती हैं। भारी गर्मी और चिलचिलाती धूप में बच्चों को नंगे पैर चलते देख उनका हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने बच्चों को चप्पल वितरित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी भी गरीब बच्चों की मदद करने का प्रयास करेंगी। खासतौर पर बच्चों की शिक्षा के लिए व्यवस्था करने का प्रयास करेंगी। शिक्षा की रोशनी से बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश होगा और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश की प्रगति में भागीदार बनेंगे। इसके अलावा नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए भक्तों के सहयोग से अभियान भी चलाएंगी। पूजा माई ने कहा कि नशे के शिकार युवा स्वयं के साथ अपने परिवार, समाज व देश के लिए समस्या बन रहे हैं। नशे की लत में पथ से भटके युवाओं को मार्ग दिखाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।