हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने रोशनाबाद क्षेत्र से हुई मोटर साईकिल चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार चोरी की गयी मोटर साईकिल बरामद की है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अविनाश कुमार निवासी नौरता इन्दरी करनाल हरियाणा ने रोशनाबाद क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी की गयी बाईक की बरामदगी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवम विहार कालोनी सिडकुल से सचिन निवासी सिविल लाईन रूड़की को चोरी की गयी बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ बाईक चोरी के तीन मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई रघुवीर रावत,कांस्टेबल जितेंद्र रावत शामिल रहे।
चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार किया