जयवीर ने गणित मे सौ फीसदी अंक हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर स्थित आर.एस.जूनियर हाई स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र जयवीर ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा लगभग 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर अपने गांव और स्कूल का नाम रोशन किया है। जयवीर ने गणित जैसे कठिन माने जाने वाले विषय में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक मिसाल प्रस्तुत की है। जयवीर भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है। एक गरीब परिवार से सम्बंध रखने वाले जयवीर के पिता लाखन सिंह हरिद्वार स्थित एक कंपनी में संविदा श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभावों के बीच अनेक चुनैतियों का सामना कर जयवीर ने यह उपलब्धि हासिल की है।जयवीर बचपन से ही मेधावी है तथा पढ़ाई-लिखाई को लेकर बेहद गम्भीर रहा है। जयवीर की इस सफलता पर उसके परिवार, शिक्षकों तथा पूरे गांव को नाज है। उल्लेखनीय है कि आर. एस. जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किये हैं। इस सफलता में विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकों तथा बच्चों और उनके अभिभावकों की भूमिका निश्चय ही सराहनीय है।