आर्यनगर चैक पर खुला सीताराम ज्वैलर्स शोरूम

 हरिद्वार। ज्वालापुर के आर्यनगर चैक पर खुले सीताराम ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन शोरूम स्वामी अशोक कुमार व अमन कुमार ने फीता काटकर किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अशोक कुमार व अमन कुमार ने बताया कि सीताराम ज्वैलर्स डेढ़ सौ वर्षो से ज्वैलर्स कारोबार को संचालित कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की पसंद के हिसाब से सेवाएं प्रदान करना ही उनका लक्ष्य है। सीताराम ज्वैलर्स आर्यनगर चैक पर ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए फैशन ज्वैलरी,गोल्ड,डायमंड,एंटीक टेम्पल,जड़ाऊ कुंदन समेत सभी तरह की ज्वैलरी उपलब्ध रहेगी। ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की गयी हैं। ज्वैलर्स शोरूम में सुरक्षा के साथ-साथ वाहन पार्किंग, आरामदायक कुर्सियां भी उपलब्ध की गयी हैं। जल्द ही ग्राहक की पंसद के अनुसार सोशल मीडिया व वेबसाईट को भी लांच किया जाएगा।