घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस चोरी करने का वीडियो वायरल
हरिद्वार। हरिद्वार में गैस एजेंसी के सप्लायर घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। शनिवार को हरिद्वार में गैस सिलेंडर से गैस चोरी करते एक सप्लायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में गैस सप्लायर टेम्पो में रखे सिलेंडर से गैस चोरी करने की कोशिश करता दिख रहा है। दूसरी ओर विकास शर्मा, सुरेश कुमार, अनुज गुप्ता जैसे गैस उपभोक्ता की माने तो पूर्व में भी कई बार सिलेंडर से गैस चोरी करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई बार ऐसे मामलों में करवाई भी होती है। लेकिन सिलेंडर से गैस चोरी होना नहीं रुकता है। गैस की चोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए। वहीं गैस एजेंसी के प्रबंधक राकेश सिंह का कहना है कि गैस चोरी का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। फिलहाल टेम्पो में गैस सिलेंडर की लोडिंग बंद कर दी गई है। टेम्पो संचालक पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी। उच्च स्तर पर वार्ता कर टेम्पो का एजेंसी में संचालन बंद किया जाएगा। उपभोक्ताओं के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।