बढ़ाकर किराया लेने के आरोप मे टेैªवल्स कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने एआरटीओं की शिकायत पर चारधाम यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने के आरोप में ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि बुकिंग करते समय तय किया गया किराया एजेंसी ने बढ़ाकर लिया। मामले मे एआरटीओ की ओर से केस दर्ज कराया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के मुताबिक एआरटीओ रश्मि पंत की ओर से शिकायत देकर बताया गया कि अहमदाबाद निवासी घनश्याम भाई ने चारधाम चात्रा पर जाने के लिए 27 सीटर बस की बुकिंग 1.31 लाख में की गई थी। आरोप है कि बुकिंग जीके ट्रेवल्स भूतिया भवन गोपीनाथ लालजी मंदिर से की गई थी। अचानक कारोबारी ने किराया बढ़ा दिया और 1.31 लाख की जगह यात्रियों से 2.56 लाख रुपये वसूल किए। इसके बाद उन्होंने एआरटीओ कार्यालय में शिकायत देते हुए बैंक डिटेल दी। बैंक डिटेल के मुताबिक एजेंसी की ओर से अनाधिकृत रूप से ओवर चार्जिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने जीके ट्रेवल्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।