हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा योग शिविर का आयोजन
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट की हरिद्वार शाखा के तत्वावधान में हरिद्वार दिल्ली हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के ट्रस्टी डा.पदम प्रसाद सुबेदी ने कहा कि योग भारतीय ऋषि मुनियों की पूरी दुनिया को अनुपम देन है। योग से होने वाले लाभों के चलते पूरी दुनिया में योग को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग व प्राणायाम का अभ्यास करने से शरीर सदैव निरोगी रहता है। ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष लोकनाथ सुवेदी ने कहा कि योग से असाध्य रोगों का उपचार भी संभव है। सभी को नियमित रूप से योग अभ्यास करना चाहिए। उपाध्यक्ष कमल खड़का व महामंत्री लक्ष्मण ओझा ने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों द्वारा विकसित की गयी योग विद्या को स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने पूरी दुनिया में नई पहचान दिलायी। उन्होंने कहा कि योग व प्राणायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल कर नियमित रूप से अभ्यास करने से सदैव स्वस्थ व चिरायु रहा जा सकता है। इस अवसर पर खेमराज, चूड़ामणि,देवराज, दीपक,आदर्श,आराधना सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया।