हरिद्वार। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आह्वान पर भारत बंद के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी दुकाने एवं प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा लगातार विवादास्पद मुद्दों को उठाने से इसको लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया हो रही है। जिससे सारी दुनिया में भारत की छवि धुमिल हुई है। नुपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद देश में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए। जिससे भय और अशांति का माहौल उत्पन्न हुआ। इसके बाद भाजपा सरकार द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना लागू करने पर छात्रों को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को बांटने का कार्य कर रही है। जिससे देश की एकता अखण्डता प्रभावित हो रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय कुमार मूलनिवासी ने कहा कि लोगों को बांटने की भाजपा की नीति का प्रत्येक स्तर पर विरोध किया जाएगा। नफरत की राजनीति को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। चमार वाल्मीकि महासंघ के जिलाध्यक्ष भानपाल सिंह रवि व एडवोकेट रूपचंद आजाद ने कहा कि भाजपा की धु्रवीकरण की राजनीति देश के लिए गंभीर खतरा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीर अहमद ने कहा कि देश की एकता अखण्डता को बनाए रखने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। इस अवसर पर भंवर सिंह,संजय कुमार मूलनिवासी,भानपाल सिंह रवि,मोहम्मद नसीर अहमद,एडवोकेट रूपचंद आजाद,प्रधान नरेश कुमार,मोहम्मद इरशाद,बलवंत सिंह सैनी, राजाराम प्रजापति,रफलपाल सिंह,आशीष कुमार,पास्टर धर्मेंद्र,पास्टर दुलारे,संजू बाबा, सरोजपाल सिंह, प्रदीप कुमार,जगपाल सिंह,जितेंद्र तेश्वर, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल फूल सिंह, चरण सिंह, नत्थू सिंह,रविंद्र कुमार,सुनील कुमार,अंकित कुमार, धर्मेंद्र कुमार,बीरबल,मनीष कुमार,ललिता रानी, मोहम्मद अब्दुल रहीम,मोहम्मद रिहान,मोहम्मद अब्दुल अय्यूब,मोहम्मद सलीम मलिक,अत्रि देवी, तारावती देवी आदि मौजूद रहे।