हरिद्वार।उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का जिला संयोजक मनोनीत किए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर रविंद्र सिंह प्रैस क्लब अध्यक्ष श्रवण व महामंत्री अश्विनी अरोड़ा ने पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रैस क्लब में स्वागत के दौरान प्रैस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा व महामंत्री अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि ठाकुर रविन्द्र सिंह के उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन का जिला संयोजक से यूनियन को गति मिलेगी और पत्रकारों के हितों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन पत्रकारों के मुद्दों को लेकर सजगता से कार्य कर रही है। पत्रकारों के उत्पीड़न पर हमेशा ही संज्ञान लेते हुए पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम यूनियन के पदाधिकारी कर रहे हैं। ठाकुर रविन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि व देहरादून में पत्रकारों के ठहरने की व्यवस्था कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून भी जल्द लागू करना चाहिए। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन द्वारा जिला संयोजक मनोनीत कर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए पत्रकार हितों में कार्य करेंगे। स्वागत करने वालों में अमित शर्मा,सोमेश खत्री, मुदित अग्रवाल,नौशाद खान,विकास चैहान,ठाकुर शैलेंद्र सिंह,प्रमोद गिरी आदि सहित कई पत्रकार शामिल रहे।