राष्ट्रवादी राजनीति के लिए डा.मुखर्जी ने की जनसंघ की स्थापना-डा.रमेश पोखरियाल निशंक

 


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान की अध्यक्षता में जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस गोष्ठी का आयोजन कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने डा.मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि डा.मुखर्जी ने 1951 में देश में राष्ट्रवादी राजनीति की स्थापना के लिए जनसंघ की स्थापना की। डा.मुखर्जी ने सदैव राष्ट्र की एकता को अपना लक्ष्य रखा। उस समय जम्मू कश्मीर में अलग झंडा अलग संविधान था। वहां का मुख्यमंत्री वजीर ए आजम कहलाता था। लेकिन मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। वर्ष 1953 के दौरान डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक निशान, एक प्रधान, एक विधान के नारे को लेकर आंदोलन किया। जम्मू कश्मीर में सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कुछ दिनों बाद डा.मुखर्जी की रहस्यमई परिस्थितियों में जेल में मृत्यु हो गई। आज उनके बलिदान दिवस पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण करते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि डा.मुखर्जी ने देश और समाज को मजबूत करने के लिए, भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणो का उत्सर्ग किया। प्रखर वक्ता एवं कुशल संगठनकर्ता के रूप में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के प्रधानमंत्री मोदी उसी मूल मंत्र को लेकर देश को हर क्षेत्र में आगे बढाते हुए भारत को विश्व गुरु के रास्ते पर तेजी के साथ ले जा रहे हैं। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी,आदेश सैनी,उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल,जिला मंत्री आशु चैधरी,अनामिका शर्मा,कार्यालय प्रभारी लव शर्मा,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी,ओम प्रकाश जमदग्नि,रोहन सहगल, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम,संजय सिंह,मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा,विमला ढौढियाल, नितिन चैहान,शर्मिला बगवानी,मनोज वर्मा,कमल प्रधान,अनीता वर्मा,संजय वर्मा,संजीव त्यागी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।