हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बनाए जाने पर संजू नारंग का पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किए गए संजू नारंग पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अपनी जिम्मेंदारियों को समझते हुए वे पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। नरेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन विस्तार का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। जल्द ही पूरे प्रदेश में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कार्यकरिणी गठित कर दी जाएगी। पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के जिला स्तर के दौरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री प्रदेश के बढ़ते कर्ज को कम करने का प्रयास करते। उनके साप्ताहिक जिला प्रवास से कुछ होने वाला नही, बल्कि प्रदेश के राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हरिद्वार ग्रामीण में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। जल्द ही सबकी सहमति से विधानसभा कार्यकरिणी की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर खालिद हसन,संदीप झाबरी,अंशल शर्मा,मोतिन अब्बासी,कुलदीप शर्मा,रविंद्र शर्मा, शमीम अंसारी आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।