अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे -अश्विनी चैबे

 हरिद्वार। केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चैबे ने कहा कि कुछ लोग अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग छात्रों-युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे पूरा देश चकनाचूर कर देगा। केंद्रीय राज्य मंत्री रविवार को अवधूत मंडल आश्रम रामनगर ज्वालापुर में आयोजित दो दिवसीय भगवान श्री परशुराम राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में पहुंचे। मीडिया से वार्ता करते हुए चैबे ने कहा कि अग्निपथ को लेकर की जा रही हिंसा में राजनीतिक बू आ रही है। अग्निपथ योजना को लेकर हिंसा फैलाने वाले लोगों के मुखौटे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। हमें विश्वास है कि जब हम अग्निपथ योजना को अच्छी तरह जानेंगे और समझेंगे तो इसका विरोध नहीं करेंगे। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा में नहीं है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास हैं, वह देश के समग्र विकास के लिए ही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह परशुराम परिषद की ओर से भगवान परशुराम पर आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार आए हैं। परशुराम परिषद् द्वारा भगवान परशुराम के जीवन दर्शन को प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है।