हरिद्वार। त्वचा रोगियों की समस्याओं को देखते हुए भेल के मुख्य चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरिद्वार के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. के स्वरूप पहुंचे। शिविर में लगभग 150 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। डा.के.स्वरूप ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन भेल महाप्रबंधक नीरज दवे एवं बीएचईएल चिकित्सा विभाग की अधीक्षिका डा.शारदा स्वरूप ने किया। इस दौरान डा.के.स्वरूप ने कहा कि त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें। शिविर में डा.एसपी सिंह, डा.बीएस कुशवाहा, डा.यूएस शिल्पी, डा.आनंद आदि चिकित्साधिकारी ने भी रोगियों के इलाज में सहयोग किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षिका ने डा.के.स्वरूप का चिकित्सा शिविर में अपनी निःशुल्क सेवायें प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
बीएचईएल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन