हर की पैड़ी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

 हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में गुरुवार को गंगा में एक शव मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। हरकी पैड़ी चैकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र ने बताया कि शिव पुल के पास कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बहते हए देखा। सूचना मिलने पर पहुंची जल पुलिस ने कुछ दूरी पर ही गंगा से व्यक्ति को निकाल लिया लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है ,जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने के बाद ही घटनाक्रम के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। आसपास के थाना क्षेत्र को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।