निकाय उपचुनाव के लिए कार्मिको को दिया प्रशिक्षण

 हरिद्वार। नगर निगम के दो वार्ड तथा लक्सर पालिका के एक वार्ड मे होने वाले उपचुनाव को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पी०एल०शाह उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) जिला पंचायत राज अधिकारी, अतुल प्रताप सिंह द्वारा मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि नगर निगम हरिद्वार एवं नगर पालिका परिषद, लक्सर के रिक्त सभासद,सदस्य पदों के उप निर्वाचन-2022 के मतदान हेतु 10 मतदान पार्टियां बनायी गयी हैं। पी0एल0 शाह ने मतदान कार्मिकों को आगामी 12 जून को सम्पन्न होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने,आर्दश आचार संहिता का अक्षरसः अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि आगामी 11 जून को समस्त पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी सम्बन्धित तहसील मुख्यालय (सामग्री संग्रह केन्द्र) से मतदान सामग्री प्राप्त करते हुये,उसका भली भांति परीक्षण कर तत्पश्चात अपने मतदान स्थल को सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रस्थान करना सुनिश्चित करें।