भाजपा नेत्री ने नाले की सफाई कराई


 हरिद्वार। बरसाती सीजन के पूर्व शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र के रामधाम,देवनगर सहित अन्य कालोनी के लोग नाले की सफाई नहीं होने से परेशान थे। कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों के आसपास जमा हो रहा था। इस से उठने वाली गंदगी से लोगों का जीवन दूभर हो चला था। लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका अध्य्क्ष राजीव शर्मा द्वारा रामधाम मुख्य नाले की सफाई के कार्य शुरू कराया गया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजीता झा नाला सफाई अभियान की कमान संभालते हुए स्वयं मौके पर मौजूद रहकर नाले की सफाई करवाई। इसके साथ ही ग्रामीण लोगों को कुड़ा नाले में ना डालने अपील की। रंजीता झा ने गंदगी होने वाले नुकसान एवं बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नाले की सफाई का कार्य अटका हुआ था। नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर उन्होंने नाले की सफाई का कार्य मौके पर मौजूद रहकर करवाने का प्रयास किया है। इसके पूर्व नाले की आंशिक तौर पर सफाई की जाती रही है। नतीजा क्षेत्र के लोगों के घरों में गंदा पानी जमा हो रहा था। दुर्गंध से लोग परेशान थे। नाले की सफाई के उपरांत क्षेत्रवासियों को जलभराव और दुर्गंध की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में दीपक भाई एवं देव नगर निवासी एवं ग्रामीण लोग साथ मौजूद रहे।