जनता को हो रही परेशानी दूर करने की मांग की

 


हरिद्वार। तहसील दिवस के अवसर पर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन एवं तहसील दस्तावेज एसोसिएशन ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर तहसील कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते आम जनता को हो रही समस्या को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते हुए दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के अध्यक्ष महीपाल ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्यबहिष्कार के चलते राजस्व अभिलेखों में नामान्तरण के लिए जनता द्वारा दी जाने वाली पत्रावलियां तहसीलकर्मी प्राप्त नहीं कर रहे हैं। ना ही पूर्व में जमा पत्रावलियों पर कोई कार्यवाही की जा रही है। जिससे जनता के ऋण संबंधी व अन्य कार्य नहीं हो रहे हैं। विभिन्न कार्यो के लिए तहसील आने वाले फरियादी निराश होकर वापस लौट रहे हैं। जनता को हो रही समस्या को देखते हुए प्रशासन को समाधान के लिए कदम उठाना चाहिए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान संदीप धीमान, एडवोकेट लक्ष्मी, सत्येन्द्र सिसोदिया, चन्द्रपाल, राजकुमार यादव, राजेश वर्मा, उमेश गुप्ता, राजेंद्र चैहान, राजीव त्यागी, पूनम, नवनीत चैहान, संजय, नवीन बंसल, अखिलेश सैनी आदि शामिल रहे।