विरोध छोड़कर अग्निपथ योजना का लाभ उठाएं युवा-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने युवाओं से अग्निपथ योजना का विरोध छोड़कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। श्री दक्षिण काली मंदिर में युवाओं से अपील करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हमेशा देश का हित सोचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को मजबूत करने के लिए ही अग्निपथ योजना लागू की है। योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के हितों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। अग्निपथ योजना लागू होने से भारतीय सेना विश्व की सबसे युवा सेना होगी। इससे युवाओं को सेना में तो रोजगार मिलेगा ही, सेवानिवृत्ति के बाद दूसरे क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। अग्निपथ योजना में केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस व अन्य कई क्षेत्रों में सेना से रिटायर होने वाले युवा सैनिकों के लिए पदों को आरक्षित करने का प्रावधान भी किया है। इसलिए युवाओं को किसी बहकावे में आए बिना योजना का लाभ उठाना चाहिए और आंदोलन के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुख व अन्य सैन्य विशेषज्ञों ने भी योजना को युवाओं के हित में बताया है। इसलिए युवाओं को आंदोलन का रास्ता त्यागकर योजना का लाभ उठाना चाहिए और सेना में भर्ती होकर देश सेवा करनी चाहिए।