यात्रियों की सुविधा के लिए शेड बनाने की मांग
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एचआरडीए सचिव को ज्ञापन देकर पुल जटवाड़ा पर यात्रीयों की सुविधा के लिए यात्री शेड बनाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने बताया कि शेड बनाने की मांग को लेकर वे पहले भी दो बार एचआरडीए सचिव को पत्र लिख चुके हैं। पुल जटवाड़ा स्थित बस स्टैण्ड ज्वालापुर व आसपास के हजारों लोग बसों में सवार होने के लिए पहुंचते हैं। कोई सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को धूप व बरसात में खुले में ही बसों का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टैण्ड पर ना तो बैठने के लिए बेंच आदि लगायी गयी हैं। ना ही पेयजल व शौचालय की कोई व्यवस्था है। जिससे बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार मांग करने के बावजूद बस स्टैण्ड पर यात्रीयों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। पाहवा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एचआरडीए को यात्रीयों को धूप व बरसात से बचाने के लिए शेड बनाने के साथ बैठने के लिए बेंच लगानी चाहिए और पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए।