गुरूकुल महाविद्यालय के अहम दस्तावेज चोरी,कराया मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। गुरुकुल महाविद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर अहम दस्तावेज चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। महाविद्यालय के मुख्यअधिष्ठाता सोमप्रकाश चैहान ने दो पूर्व मुख्य अधिष्ठाता और एक कालेज निदेशक पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए मुख्य अधिष्ठाता सोमप्रकाश चैहान ने बताया कि फरवरी में कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में पदाधिकारी बलवंत सिंह चैहान ने शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि पूर्व मुख्यधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह चैहान एवं यशवंत सिंह चैहान ने संस्था की भूमि पर बने कालेज एसडीआईएमटी के निदेशक अनिल गोयल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि मुकदमा दर्ज कराने वाला गुट पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जुड़ा है।