हत्या की धमकी से डरा कथावाचक ने दी पुलिस को तहरीर

 हरिद्वार। रिश्तेदार की मौत के चलते सत्यनारायण की कथा कर पाने में असमर्थ रहे कथावाचक से यजमान ने गालीगलौच करते हुए हत्या की धमकी दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली। कथावाचक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कनखल पुलिस ने इस संबंध में यजमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के राजागार्डन जगजीतपुर निवासी कथावाचक कैलाश चंद्र पोखरियाल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया क िवह पूजा-पाठ संपन्न कराने का कार्य करते हैं। 13 जून को विजय गर्ग पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी संदेश नगर निकट हरि गिरी आश्रम के यहां सत्यनारायण भगवान की कथा करने की बात तय हुई थी लेकिन उसी दिन रुड़की में एक रिश्तेदार की मौत होने के चलते उन्हें वहां जाना पड़ा। इस बाबत उन्होंने विजय गर्ग को सूचना दे दी थी लेकिन इसके बावजूद विजय गर्ग ने मोबाइल फोन पर गाली गलौच कर दी। यही नहीं पहाड़ मैदान को लेकर भी उन पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने की धमकी दी। जिसके बाद एक न्यूज पोर्टल पर उनके खिलाफ खबर चलाकर फेसबुक पर अपलोड भी कर दी और हत्या करने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।