विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शिवालिक नगर स्थित संत कृपाल नगर गली नं.3 के निवासियों ने दर्जनों पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी इन्द्रमोहन शाह ने कहा कि पौधारोपण से ही स्वच्छ पर्यावरण विकसित होगा। इसी के दृष्टिगत कालोनीवासियों ने पौधारोपण करने का निर्णय लिया और विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ साथ उसकी सुरक्षा करना एवं उन्हें सींचने जिम्मेदारी भी सभी को लेनी होगी। पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही बिगड़ रहे पर्यावरण का बचाया जा सकता है। सभी को पर्यावरण को संतुलित करने के लिए कोशिश अवश्य करनी चाहिए। पर्यावरण, प्रदूषण के प्रति स्वयं जागरूक बनने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करा चाहिए। हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ सुंदर होगा तो सभी का स्वास्थ्य बेहतर होगा और स्वच्छ वातावरण में सांस ले पाएंगे। पौधारोपण करने वालो में निर्देश शाह,प्रकाश बोरा,त्रिलोक रावत,कुलदीप आदि कालोनीवासियों के साथ निन्नू,पीहू,खुशी जीना,आस्था,सूरज,चन्दन,कान्नू, जूनी आदि बच्चे भी शामिल रहे।