मांगो को लेकर भोजनमाताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
हरिद्वार। प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर रोशनाबाद डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर भोजनमाताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। संगठन का कहना है कि वर्ष 2021 में भाजपा सरकार ने आश्वासन दिया गया था कि चुनाव के तुरंत बाद भोजन माताओं का मानदेय बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। जबकि भोजनमाता एक कुशल मजदूर की श्रेणी में हैं। इसलिए भोजन माताओं का मानदेय 18 हजार रुपए होना चाहिए। संगठन की हरिद्वार जिला संयोजिका दीपा ने कहा कि भोजनमाताओं की मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन किया जाएगा। संगठन की प्रदेश कोषाध्यक्ष नीता ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। कोषाध्यक्ष रंजना ने कहा कि एक ही देश में काम करने वाली भोजन माताओं का मानदेय हर राज्य में अलग-अलग दिया जा रहा है। जो गलत है। प्रदर्शन करने वालों में रेशो,मीनाक्षी,शकुंतला,संयोगिता,रीना,अनीता,रचना,सुशीला,सोमवती,संगीता,रामकली,मायादेवी,माया,ओमवती,मीना,पार्वती,बविता,सुन्दरी,छोटी, दीपमाला,पूनम, पंकज कुमार,राजू आदि शामिल रहीं।