अधिकारियों के रवैये से चिन्तित है खाद्यपूर्ति मंत्री

 हरिद्वार। खाद्यपूर्ति विभाग में अधिकारियों का रवैया उचित नहीं है, यह बेहद चिंता जनक है। मैंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री मामले में आगे का निर्णय लेंगे। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरूवार को ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता में ये बातें कहीं।  खाद्य आयुक्त ने बुधवार को छह डीएसओ के तबादले कर दिए थे। इसकी जानकारी लगने पर मंत्री नाराज हो गई थीं। उन्होंने तबादला आदेशों को निरस्त कर दिया था। गुरुवार को हरिद्वार में भी मंत्री रेखा आर्य ने इसको लेकर नाराजगी जताई। वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कई कार्यकर्ताओं के खाते में मानदेय न पहुंचने के मामले में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का मानदेय सरकार की तरफ से भेजा जा चुका है। कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अकाउंट नंबर गलत हैं और कई मामलों में कार्यकर्ताओं के नाम गलत हैं। विभिन्न आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के खातों में कोई न कोई कमी है। दिक्कतों की वजह से मानदेय पहुंचने में समस्या पैदा हुई है।