उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

 हरिद्वार। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, सदस्य श्यामल कुमार ने तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में जनता से जुड़े तमाम कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी जनसेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट लगवाई जाए,ताकि जनता से किसी भी तरह की लूट ना हो। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि जनसेवा केंद्रों पर जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि के आवेदन करने के लिए निर्धारित राशि 30 के स्थान पर लोगों से 100 रुपये वसूले जा रहे हैं। जोकि नियम के विरुद्ध है। ऐसे सभी जनसेवा केंद्रों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाए। साथ ही सभी जन सेवा केंद्रों पर प्रमाण पत्र बनाए जाने की निर्धारित राशि की रेट लिस्ट भी चप्पा करवा दी जाए। आयोग के मेंबर श्यामल ने बताया कि तहसील के कुछ पटवारियों द्वारा विभिन्न जांचों के लिए अपने सहायक कर्मियों को कार्य में लगाया जा रहा है। जो कि नियम विरुद्ध है। यदि तहसील से जुड़ा कोई भी पटवारी किसी भी प्रकार की जांच आदि कार्य में अपने सहायक कर्मी को भेजता है तो उस पटवारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान तहसीलदार दयाराम ने कहा कि सभी जन सेवा केंद्रों को रेस्ट लिस्ट लगा दी जाएगी। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अमरीश शर्मा,बिजेंद्र कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी सीआर मलेढा सहित हरिद्वार तहसील से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।