’
हरिद्वार। श्री निर्मल संत पुरा कनखल के परमाध्यक्ष महंत संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल का शासन बेमिसाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल में देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है और आज भारत विश्व के कई ताकतवर देशों से बराबरी की बात करता है। वह आज निर्मल संतपुरा में सिक्ख संगत को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में भेंट करने के बाद कनखल अपने आश्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की चर्चा की और अपने संस्मरण सुनाए। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्मल संतपुरा की ओर से उन्होंने सरोपा भेंट किया। महंत जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री का दिल बहुत उदास है और वे समाज की हर वर्गों के विकास के लिए चिंतित और प्रयासरत रहते हैं उनकी जितनी भी योजनाएं हैं वह सब गरीबों के कल्याण के लिए हैं समाज के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समुदाय और हमारे 10 गुरुओं के प्रति निष्ठावान हैं और गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि निर्मल संतो के द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया