उपजिलाधिकारी ने किया मंशादेवी मन्दिर मार्ग का निरीक्षण,खामियों को दूर करने के निर्देश

 हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने गुरूवार को मन्सा देवी मन्दिर पैदल मार्ग का निरीक्षण कर खामियों को परखा। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश उन्होेने मन्दिर प्रबधंक को दिए है। निरीक्षण करने पहुचे उपजिलाधिकारी ने देखा कि पैदल मार्ग पर बिजली-पानी की अव्यवस्था के साथ ही सीढ़ियां भी कई जगह टूटी हुई हैं। बेंच पर अतिक्रमण है, तो बारिश के चलते सीढ़ियों पर कीचड़ भी फैला हुआ है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने गुरुवार को मनसा देवी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया तो इस तरह की अवस्थाएं हर तरफ दिखाई दीं। एसडीएम के निरीक्षण में मनसा देवी पैदल मार्ग पर दो से तीन जगह सीढ़ियां टूटी हुई पाई गईं। लाइट की व्यवस्था भी सही नहीं है। गोल चौक के पास सीढ़ियों पर कीचड़ फैला हुआ है, तो वहीं मनसा देवी पैदल मार्ग पर जगह-जगह रखी गई बेंच पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग पर पानी की व्यवस्था के लिए रखे गए टैंक भी बेकार हो चुके हैं। जिनमें पानी की सुचारू व्यवस्था भी नहीं पाई गई। एसडीएम ने मनसा देवी मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मनसा देवी मंदिर समिति और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को निर्देाशत किया है। साथ ही पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए मंदिर समिति को दो कर्मचारियों की तैनाती के लिए कहा गया है।