पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान श्री बालाजी एवं अन्य दरबारों की स्थापना
हरिद्वार। श्री रामभक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट की ओर से शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में श्री बालाजी एवं अन्य दरबारों की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम ज्वालापुर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने कहा कि इस श्री बालाजी मंदिर में मेहंदीपुर बालाजी की तरह भक्तों के संकटों का निवारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी मंदिर की स्थापना के लिए ट्रस्ट के संस्थापक एवं सदस्यों का अनेकों शताब्दी तक स्मरण किया जाएगा। पंचपुरी में प्रथम स्थापित इस मंदिर में भक्तों को मन वांछित फल प्राप्त होंगे और सनातन धर्म की महत्ता की बढ़ेगी। उन्होंने भक्तों से कहां कि माया आनी जानी है,नर तज दे इसका मान,दान धर्म में देने से तेरा हो जाएगा कल्याण। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि बालाजी सभी का कष्ट हरने वाले हैं ऐसे मंदिर की स्थापना से भक्तों का कष्ट निवारण नगर में ही हो सकेगा। कार्यक्रम के अतिथि महंत रमेश नाथ ने कहा कि इस मंदिर में विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होगी। ट्रस्ट संस्थापक आर एस विश्वकर्मा ने कहां की भक्तों के सहयोग से ही हम इस मंदिर का निर्माण कर उसमें बालाजी, भैरव जी, प्रेतराज जी,गणेश जी, शिव जी,काली मां,दुर्गा मां,सरस्वती मां,अंजना मां आदि प्रतिमाओं की स्थापना कर सके हैं। अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने भक्तों से को सदैव सहयोग करते रहने की अपील की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर के पी एस चैहान ने बताया कि मंदिर स्थापित होने से शिव विहार,आर्य नगर क्षेत्र की महत्ता बढ़ गई है और यह प्रसिद्ध मंदिरों की श्रेणी में शामिल हो गया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के महासचिव कुशल पाल सिंह चैहान एडवोकेट ने कहां की ट्रस्ट में हिंदू समाज के सभी वर्गों की सहभागिता है। इस अवसर पर पार्षद पिंकी चैधरी, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल,हर्ष गोयल,ओम प्रकाश कन्नोजिया,अविनेश कौशिक,प्रवीण चैहान, पवन धीमान,विनीत सैनी,वैभव दत्ता,प्रदीप अग्रवाल,संजीव कौशल प्रदीप सेठी,अरविंद चैहान, सुशांत चैहान एडवोकेट आदि ट्रस्टी उपस्थित रहें।