योग शिविर का आयोजन 6 जून से
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य कक्ष में आयोजित किए जा रहे पन्द्रह दिवसीय योग-शिविर तथा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। 6 जून से शुरू होने वाले योग शिविर की जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को योग शिविर का प्रतिभाग प्रमाण-पत्र, योगा किट, योगा मेट एवं योगा कैप प्रदान की जायेगी। डा.बत्रा ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से आह्वान किया कि सभी का उक्त शिविर में प्रतिभाग करना अनिवार्य है। बैठक में डा.मनमोहन गुप्ता,डा.तेजवीर सिंह तोमर,डा.संजय कुमार माहेश्वरी,डा.जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डा.सुषमा नयाल,डा.मनोज कुमार सोही,डा.विनीता चैहान,श्रीमती रिंकल गोयल,श्रीमती रिचा मिनोचा,डा.लता शर्मा, डा.मोना शर्मा,डा.आशा शर्मा,डा.रेणु सिंह,डा.रूचितासक्सेना,संतोष,पूजा,योगेश्वरी,अन्तिमात्यागी,पदमावती तनेजा,डा.रेणु सिंह,डा.आशा शर्मा,डा.विजय शर्मा,वैभव बत्रा,अंकित अग्रवाल,विवेक मित्तल,डा.सुगन्धा वर्मा,डा.सरोज शर्मा, डा.प्रज्ञा जोशी, प्रियंका प्रजापति आदि सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।