हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर अनांतिम परिसीमन जारी कर दिया है। नए परिसीमन में 44 जिला पंचायत सीट होगी। 2021 में हुए परिसीमन में 45 सीट थी,जबकि 2015 के चुनाव में 47 जिला पंचायत सीट थी। जिला पंचायत संबंधित आपत्तियां 24 और 25 जून को जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में की जानी है। शुक्रवार को ब्लॉक के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में कई आपत्तियां आई। आपत्तियों पर सुनवाई शासन स्तर से गठित समिति 27 और 28 जून को 11 बजे विकास भवन में करेगी। 27 जून को सबसे पहले बहादराबाद ब्लॉक की 11 बजे से 1 बजे तक होगी। इसी दिन खानपुर की 1ः30 बजे से 3 बजे तक, नारसन की 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। अगले दिन 11 बजे से 1 बजे भगवानपुर, रुड़की की 1ः30 बजे से 3 बजे तक और सबसे अंत में लक्सर की 3 बजे से पांच बजे तक होगी। बताया जा रहा है कि अपने क्षेत्र को किसी दूसरे वार्ड में शामिल कराने के लिए अधिक आपत्तियां आई है। डीपीआरओ अतुल सिंह ने बताया कि आपत्तियों पर 27 जून से सुनवाई की जाएगी।